हाजीपुर. रविवार को दोपहर बाद मौसम में आये अचानक बदलाव और तेज हवा के झोंकों के साथ हुई हल्की बारिश से जहां लोगों को बीते एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और झुलसाने वाली गर्म हवा से राहत मिली है, वहीं शहरवासियों की परेशानियां भी बढ़ गयी है. बारिश के बाद शहर के कई मुहल्लों की सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं. शहर में सीवरेज निर्माण को लेकर जगह-जगह खोदे गये गड्ढों की वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा खराब हालात हॉस्पिटल रोड में पीएचइडी कार्यालय से थाना चौक तक देखने को मिल रहे हैं. यहां गड्ढे में तब्दील सड़क पूरी तरह कीचड़ से भर गयी है. हॉस्पिटल रोड से गांधी चौक-कौनहारा रोड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति भी बारिश के बाद काफी खतरनाक हो गयी है. रविवार की शाम सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे और कीचड़ में एक पिकअप वैन फंस गयी.
संबंधित खबर
और खबरें