hajipur news. बेलसर पीएचसी की छत से टपकता है बारिश का पानी

बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 18, 2025 5:38 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के बेलसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. अस्पताल भवन के छत की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बरसात के दिनों में लगभग हर कमरे से पानी टपक रहा है. ओपीडी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, मेडिसिन स्टोर, दवा वितरण कक्ष समेत सभी कमरों के छतों से लगातार पानी टपकता रहता है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल भवन के छत की प्लास्टर जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है और सरिया दिखाई देने लगा हैं. हालात यह हैं कि कई बार प्लास्टर टूट कर गिरते समय स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गये हैं. अगर जल्द ही मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2008 में इस अस्पताल भवन का निर्माण प्रखंड कार्यालय के समीप कराया गया था. लेकिन निर्माण के समय अभियंताओं की उचित निगरानी नहीं होने की वजह से भवन की गुणवत्ता पर समझौता किया गया. खासकर छत का निर्माण निम्न स्तर का रहा, जिससे मात्र 17 वर्षों में ही यह पूरी तरह जर्जर हो चुका है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. पानी टपकने के कारण फर्श पर फिसलन हो जाती है, जिससे इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मरीजों को चलने में काफी कठिनाई होती है. दवाइयों के भीग जाने की भी आशंका बनी रहती है. दवाओं को बचाने के लिए स्टोर कीपर तिरपाल की व्यवस्था रखे हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version