महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती गांव में बाइक सवार उचक्कों ने वृद्धा पेंशन के नाम पर फोटो खींचने की बातें कहते हुए एक वृद्धा महिला का आभूषण लेकर भाग निकला. पीड़ीत महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे एक बाइक पर सवार दो उचक्का हसनपुर ओस्ती पंचायत के हरपुर ओस्ती चौक पहुंचा. जहां विश्वनाथ चौधरी की पत्नी महावती देवी को घर में अकेला देख कर खुद को वृद्धापेंशन और विधवा पेंशन की जांच करने वाला सरकारी कर्मी बताया. जब महिला ने बताया कि उसे पेंशन नहीं मिल रहा तो, उचक्कों ने पेंशन दिलाने के नाम फोटो खींचने लगा. उसी दौरान कान में सोने का झुमका देख उसे खोलकर हटा लेने का सुझाव दिया. कहा कि फोटों में झुमका दिखने पर पेंशन नहीं मिलेगी. महिला झुमका खोल घर अंदर फ्रेश होने गयी, उसी दौरान एक उचक्कों ने जेवरात लेकर फरार हो गया. जब महिला फ्रेश होकर फोटो खींचवाने के लिए दरवाजा पर आयी तो देखा कि दोनों युवक फरार है और झुमका गायब है. महिला ने घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय अनिल चौधरी ने बताया कि ठगी की शिकार बनी महिला की उम्र 66 वर्ष है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें