पूमरे में चल रही निर्माण परियोजनाओं की हो नियमित व गहन माॅनीटरिंग : जीएम

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने बुधवार को हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.

By AMLESH PRASAD | May 21, 2025 10:58 PM
an image

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के जीएम ने बुधवार को हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल की निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. बैठक के दौरान जीएम छत्रसाल सिंह ने पिछले वर्षों में निर्माण संगठन द्वारा पूरी की गयी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा भविष्य में पूरी की जाने वाली निर्माण परियोजनाओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में पीपीटी के माध्यम से निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से अधिकारियों ने जीएम को अवगत कराया. जीएम द्वारा मुजफ्फरपुर-सुगौली, सुगौली-वाल्मिकीनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना, हाजीपुर-सुगौली, अररिया-सुपौल, अस्थावां-बरबीघा, कोडरमा-तिलैया नई लाइन परियोजना, टोरी-शिवपुर तीसरी लाईन, गोमो फ्लाई ओवर, सिन्द्री यार्ड रिमाडलिंग सहित अन्य निर्माणाधाीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें. इन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने पर बल दिया. इन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मानिटरिंग का निर्देश दिया, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके. जीएम ने आरओबी,आरयूबी एवं बाईपास के निर्माण पर जोर दिया, ताकि बिना अवरोध के रेल एवं सड़क यातायात जारी रह सके. बैठक में बताया गया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन तथा 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किया गया. संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में 07 आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया. इसके साथ ही 30 नये इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग, 122 रूट किमी पर आटोमैटिक ब्लाक सिग्नलिंग तथा 149 रूट किमी रेलखंड पर ‘कवच’ की कमीशनिंग की गयी. इसी क्रम में वर्ष 2025-26 के दौरान नई लाइन (90 किमी) तथा दोहरीकरण (184 किमी) परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर एजीएम अमरेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण (उत्तर) राम जन्म, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण (दक्षिण) रामाश्रय पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version