हाजीपुर. जिला में राजस्व मामलों की प्रगति को लेकर डीएम ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एडीएम संजय कुमार एवं राजस्व प्रभारी दीपिका कश्यप एवं सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहें.समीक्षा के दौरान जिले में ई-म्यूटेशन पेडिंग, परिमार्जन, अभियान बसेरा, जमाबंदी, आधार सीडींग, दखल-कब्जा, अतिक्रमण हटाने, भू-अर्जन, भूमि विवाद समाधान, सर्वेक्षण, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण, भूमि उपलब्धता व हस्तांतरण जैसे विभिन्न मामलों की भी समीक्षा की. डीएम ने सभी बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में पेडिंग मामलें को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इन्होंने सभी अंचलाधिकारी से सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिन्हित करके योजनाओं को त्वरित आगे बढ़ाने का आदेश दिया है. आनलाइन म्यूटेशन मामलों को लेकर डीएम ने सभी अंचलों को तय समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया है. इन्होंने कहा कि नए आवेदनों में एक भी आवेदन एक्सपायर नहीं होना चाहिए, अन्यथा संबंधित अंचल अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें