हाजीपुर. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री सह सरकार के ऊर्जा , योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में सबसे पहले डीएम यशपाल मीणा ने मंत्री एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में सरकार के तीन विशेष अभियान महिला संवाद, डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान तथा आपका शहर, आपकी बात का संचालन सुचारू ढंग से हो रहा है और इसमें लोग बड़ी तादाद में हिस्सा ले रहे हैं. इन्होंने बताया कि अभी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी विशेष अभियान चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें