hajipur news. शिक्षा में रंगमंच विषय पर शोध-पत्र और आलेख प्रस्तुत

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सोरहथा वैशाली में शिक्षा में रंगमंच, विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

By GANGESH GUNJAN | April 12, 2025 7:20 PM
an image

हाजीपुर. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, सोरहथा वैशाली में शिक्षा में रंगमंच, विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की शुरुआत दीप जलाकर की गयी, जिसमें प्राचार्य और अन्य व्याख्याताओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया. इस आयोजन में महाविद्यालय के सांस्कृतिक सह प्रशिक्षण प्रभारी डॉ मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही. कार्यशाला में 2023-25 और 2024-26 सत्र के प्रशिक्षुओं ने शिक्षा में रंगमंच विषय पर अपने शोध-पत्र और आलेख प्रस्तुत किये. साथ ही गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार, उप प्राचार्य मनीष कुमार, व्याख्याता डॉ शैभूबी कुमारी, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ शहरयार समीम शम्स, आइसीटी प्रशिक्षक शाहिद, आरपी सत्यम समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा सुनीति सिंह और द्वितीय वर्ष के छात्र दिनेश सिंह ने किया. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार ने “शिक्षा में रंगमंच” की शुरुआत और वर्तमान शिक्षा प्रणाली में इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, डॉ. मुकेश कुमार ने विषय की प्रासंगिकता और इसके व्यावहारिक पक्ष को रेखांकित किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसे डॉ. मुकेश कुमार ने प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version