Hajipur News : पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण, 24 पदों पर हुए परिणाम घोषित

जिले में बुधवार को पंचायत उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जिले के हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंडों में कुल 211 मतदान केंद्रों पर 24 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:44 PM
an image

हाजीपुर. जिले में बुधवार को पंचायत उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. जिले के हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंडों में कुल 211 मतदान केंद्रों पर 24 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. मतगणना के बाद सभी पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. डीएम वर्षा सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालगंज प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-05 से प्रियंका कुमारी ने 11,077 मतों से जीत दर्ज की. राजापाकर प्रखंड के लगुरांव बिलन्दपुर से मुखिया पद पर दिव्या राज ने 2030 मतों से और महुआ के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से रीता देवी ने मुखिया पद पर 2227 मतों से विजय प्राप्त की. महुआ के हसनपुर ओस्ती पंचायत से ग्राम कचहरी सरपंच पद पर श्रीकांत कुमार ने 1235 मतों से जीत हासिल की. बिदुपुर प्रखंड के चकठकुर्सी कुसीयारी से सरपंच पद पर रविंद्र राय ने 1409 मतों से जीत दर्ज की. महुआ समसपुरा पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-07 से कांती देवी ने 1496 मतों से विजय हासिल की. सहदेई बुजुर्ग के सुल्तानपुर पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-10) से मो. तरीकत अंसारी ने 167 मतों से, मुरौवतपुर पंचायत के पंच पद (क्षेत्र संख्या-02) से राजेश राम ने 206 मतों से और पंचायत समिति सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-12) से उषा देवी ने 1954 मतों से जीत दर्ज की. लालगंज प्रखंड के बसंता जहानाबाद पंचायत समिति सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-17) से दिलीप कुमार सहनी ने 1929 मतों से, हाजीपुर के बहुआरा (क्षेत्र संख्या-29) से दौलत देवी ने 761 मतों से तथा विशुनपुर बसंत (क्षेत्र संख्या-21) से सुरेश साह ने 1040 मतों से जीत हासिल की. बिदुपुर के खिलवत पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से अनमोल कुमार ने 231 मतों से, कथौलिया (क्षेत्र संख्या-05) से रीना देवी ने 204 मतों से जीत दर्ज की. लालगंज के घटारो चतुर्भुज (मध्य) से रविभूषण सिंह ने 82 मतों से चुनाव जीता. महनार प्रखंड के डेढ़पुरा पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-08) से उमेश राय ने 236 मतों से और देसरी के आजमपुर पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से लाल मोहन पासवान ने 145 मतों से जीत दर्ज की. महुआ के समसपुरा पंचायत (क्षेत्र संख्या-10) से शंकर राय ने 170 मतों से, रामपुर चन्द्रभान उर्फ डगरू (क्षेत्र संख्या-04) से फूल कुमारी देवी ने 115 मतों से, रुसुलपुर मोबारक (क्षेत्र संख्या-11) से बबलू कुमार ने 152 मतों से जीत दर्ज की. राजापाकर दक्षिणी से ग्राम पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-13) से सुनील कुमार ने 191 मतों से तथा सहदेई बुजुर्ग के चकजमाल पंचायत सदस्य पद (क्षेत्र संख्या-07) से संजय कुमार साह ने 142 मतों से जीत हासिल की. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस बल और निर्वाचन पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना सुनिश्चित की. डीएम वर्षा सिंह के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version