सहदेई बुजुर्ग. बाजितपुर कस्तूरी पंचायत के इब्राहिमपुर श्री दर्शन निवासी नरेश चौधरी के पुत्र चौधरी मोहन ने सड़क किनारे मिले महंगे मोबाइल को उसके धारक को लौटा दिया़ देसरी जाने के दौरान उन्हें धरमपुर राम राय के पास सड़क किनारे एक आईफोन मिला, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये बतायी जा रही है. मोबाइल मिलने के बाद चौधरी मोहन ने उसे चेक किया तो उसमें 500 रुपये का नोट भी मिला. इसके बाद उन्होंने अपने मित्र और एलएएसएफ के मंडल अध्यक्ष महेश कुमार चौधरी को इसकी जानकारी दी. दोनों ने मिलकर मोबाइल के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया. उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न ग्रुपों में इसकी सूचना साझा की. इसी दौरान पता चला कि यह मोबाइल चांदपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार देसरी प्रखंड के आजमपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र राजा पासवान का है. सूचना की पुष्टि होने के बाद चौधरी मोहन ने राजा पासवान को मोबाइल लौटा दिया. इस सराहनीय कार्य के लिए पंचायत के मुखिया रामलाल चौधरी, पूर्व मुखिया पिंकी देवी, पैक्स अध्यक्ष सह राजद अध्यक्ष रविन राय और जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय ने चौधरी मोहन को बधाई और आशीर्वाद दिया है. वहीं, एलएएसएफ के प्रखंड अध्यक्ष ने उन्हें अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें