गोरौल. वैशाली जिले की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी जिसका चयन बिहार सब-जूनियर हॉकी टीम में हुआ है, वह नगर पंचायत गोरौल की रितिका सिंह है. पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरौल चकव्यास की सातवीं की छात्रा रितिका के चयन से साथी खिलाड़ियों सहित उसकी मां कविता सिंह व पिता रविन्द्र सिंह काफी खुश हैं. वह रांची में होने वाली 15वीं सब-जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम के साथ गयी है. उसका पहला मैच पिछले वर्ष की उपविजेता टीम मिजोरम के साथ आज ही है. रितिका के चयन संबंधी जानकारी देते हुए गोरौल हॉकी टीम के कोच सह हॉकी एसोसिएशन वैशाली के सचिव शशि कुमार राणा ने बताया कि रितिका फॉरवर्ड की बेहतरीन खिलाड़ी है. बिहार टीम में उसके चयन ने गोरौल हॉकी टीम की लड़कियों में नया जोश और उत्साह का संचार कर दिया है. रितिका के बिहार टीम में चयन होने पर बधाई देने वालों में वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, प्रो कुमारी राजमणि, नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद धनमंती देवी, प्रमुख मुन्ना कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें