hajipur news. पेंटिंग में ऋतु, निबंध में दीपाली व स्लोगन राइटिंग में डॉली अव्वल

लालगंज के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करताहां बुजुर्ग में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Abhishek shaswat | May 25, 2025 5:58 PM
an image

हाजीपुर. लालगंज के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करताहां बुजुर्ग में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फाॅर चिल्ड्रन के सहयोग से आयोजित किया गया. विद्यालय में बच्चों के बीच बाल अधिकारों से संदर्भित विषय पर पेंटिंग्स, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पिंकी कुमारी ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए ऋतु कुमारी, द्वितीय स्थान पर पूजा कुमारी और तृतीय स्थान के लिए प्रतिमा कुमारी चुनी गई. निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए दीपाली कुमारी, अर्चना कुमारी और गुंजा कुमारी चुनी गई. स्लोगन प्रतियोगिता में डाॅली कुमारी प्रथम, शिवानी कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर रीमा कुमारी रही. संस्था के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण हो, इसके लिए बच्चों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. कार्यक्रम में अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बच्चों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया और बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलायी. किसी भी सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क करने की अपील की गई. कार्यक्रम में शिक्षक राजीव कुमार सिंह, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, रणधीर कुमार, प्रिंस कुमार, तनुश्री लायक, विद्यालय की छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version