दलित-पिछड़ों को अधिकार दिलाने के लिए समर्पित है राजद : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत में आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए

By GANGESH GUNJAN | April 14, 2025 7:34 PM
an image

राघोपुर.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को राघोपुर प्रखंड के रामपुर श्यामचंद पंचायत में आयोजित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का देश के लिए योगदान अपार है. उन्होंने संविधान निर्माण किया, जिसके तहत देश चलता है. संविधान में उन्होंने दलितों, अति पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार दिया, जिससे वे मुख्यधारा में आ सके हैं. कहा कि महागठबंधन की सरकार ने अपने 17 महीने के कार्यकाल में जातीय गणना कराकर दलित, आदिवासी, अति पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 65 फीसदी किया. साथ ही पांच लाख लोगों को नौकरी दी गयी और तीन लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन करायी गयीं.

भाजपा आरक्षण के खिलाफ, बाबा साहब के विचारों की विरोधी

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया. भाजपा पर आरक्षण विरोधी और बाबा साहेब के विचारों के खिलाफ होने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि दलित और गरीब बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें, लेकिन सामंतवादी ताकतें ऐसा नहीं चाहती. उन्होंने कहा, एक मौका हमें दीजिए, हमारी सरकार बनी तो दलितों को जमीन के लिए पैसा, घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए सहायता दी जायेगी. माताओं-बहनों को 2500 रुपये प्रति माह, विधवा व वृद्धा पेंशन 1500 दी जायेगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास ने की, जबकि संचालन लक्ष्मण दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version