hajipur news. गल्ला व्यवसायी की हत्या के विरोध में जाम की सड़क, बाजार रखा बंद
महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की शनिवार शाम में गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में दूसरे दिन व्यवसायियों ने जोरदार हंगामा किया
By KAIF AHMED | May 25, 2025 7:04 PM
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी की शनिवार शाम में गोली मारकर हुई हत्या के विरोध में दूसरे दिन व्यवसायियों ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान सड़क से थाना परिसर तक घंटों हंगामा होता रहा. स्थिति गंभीर देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हालांकि, बाद में समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया. लेकिन, हत्या के विरोध में पूरे दिन महुआ बाजार की दुकानें बंद रहीं.
विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सरकार पर साधा निशाना
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बना बुरा हाल
राहुल को पिस्टल के बट से मारकर किया था घायल
पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर उठाया सवाल
व्यवसायियों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. वही विधायक डा. मुकेश रौशन, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, जागेश्वर राय, डा. महेश चौधरी, सभापति नवीनचंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, संजय गुप्ता, श्रीभगवान चौधरी, ब्रजेश पटेल के साथ अन्य लोगों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस ने अपराधियों के परिजनों को उठाया
आश्वासन के बाद हटा जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .