हाजीपुर. शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश थमने का नाम नही ले रही है. रविवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई जगहों पर दुकानों में बारिश का पानी भर गया. शहर के कई सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. वहीं नालों का गंदा पानी दुकानों में घुस जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. सुबह से हो रही रुक -रुक बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर है. शहर के राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, गांधी चौक से थाना चौक तक की सडकें झील तब्दील हो गयी. जल जमाव के कारण शहर के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड व गांधी चौक से थाना चौक के बीच घुटने भर पानी जमा होने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. कचहरी रोड में बनी नगर परिषद की दुकान के नीचे नाला खुला हुआ है. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. पानी से निकलने वाली दुर्गंध ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले किए गए दावे धरातल पर खोखले साबित होते दिखे रहा है. प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर समेत अन्य जगहों पर जल जमाव हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें