hajipur news. बारिश से झील में तब्दील हुईं शहर की सड़कें

रविवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी, शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई जगहों पर दुकानों में बारिश का पानी भर गया

By SHEKHAR SHUKLA | August 3, 2025 6:47 PM
an image

हाजीपुर. शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश थमने का नाम नही ले रही है. रविवार की सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के अस्पताल रोड, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक, यादव चौक समेत कई जगहों पर दुकानों में बारिश का पानी भर गया. शहर के कई सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया. वहीं नालों का गंदा पानी दुकानों में घुस जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. सुबह से हो रही रुक -रुक बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर है. शहर के राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, गांधी चौक से थाना चौक तक की सडकें झील तब्दील हो गयी. जल जमाव के कारण शहर के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड व गांधी चौक से थाना चौक के बीच घुटने भर पानी जमा होने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. कचहरी रोड में बनी नगर परिषद की दुकान के नीचे नाला खुला हुआ है. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. पानी से निकलने वाली दुर्गंध ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. नगर परिषद द्वारा बारिश से पहले किए गए दावे धरातल पर खोखले साबित होते दिखे रहा है. प्रधान डाकघर, रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर समेत अन्य जगहों पर जल जमाव हो गया है.

नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

स्थानीय लोगो ने बताया कि नगर परिषद नाला सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है, जिसके कारण शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. सबसे बुरा हाल राजेंद्र चौक से सिनेमा रोड, गांधी चौक से थाना चौक के बीच का है. वहीं, निचले इलाकों में तो हाल और भी बुरा है. लोगो ने बताया कि अतिक्रमण व नालों की नियमित सफाई नहीं होने से जल जमाव की समस्या पैदा होती है. जिसके कारण कीचड़ व दुर्गंधयुक्त पानी से होकर लोगों गुजरना पड़ता है. जिस तरह के हालात हैं, अगर बारिश लगातार हुई तो शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा.

सदर अस्पताल में जामा पानी से मरीजों की बढ़ी परेशानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version