hajipur news. सड़े-गले अवस्था में घर से युवक का शव बरामद

सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव की घटना, मृतक के मामा पर भूमि विवाद में हत्या करने की आशंका

By Shashi Kant Kumar | April 29, 2025 5:58 PM
an image

हाजीपुर. सराय थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव स्थित एक घर से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की मौत लगभग एक सप्ताह पूर्व होने की बात बतायी गयी है. मृतक की पहचान मझौली मोहम्मदपुर गांव निवासी स्व मो अलाउद्दीन खान का 25 वर्षीय पुत्र नसीर खान बताया गया है. युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर एफएसएल की टीम को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव स्थित एक घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने घर में झांक कर देखा तो सड़े-गले अवस्था में एक युवक का शव पड़ा दिखायी दिया. लोगों ने घटना की सूचना सराय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए. बताया गया कि मृतक नसीर खान के माता-पिता की काफी समय पूर्व मौत हो गयी थी. उसकी एकमात्र बहन है. वह अकेला ही घर में रहता था. बताया गया कि शव की स्थिति देखने के बाद लोगों ने लगभग एक सप्ताह पूर्व मौत होने की आशंका जतायी है. पुलिस ने घटना की सूचना एफएसएल की टीम को दी. सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का उसके मामा से जमीन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर ही उसने युवक की हत्या कर शव को घर में छुपा रखा था. हालांकि पुलिस ने मृतक के मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि एक घर से युवक का सड़ा गला शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version