सहदेई बुजुर्ग. देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी 14 वर्षीय किशोर शिवराज कुमार उर्फ पीयूष की मौत हो गयी. मृतक सुनील पंडित का पुत्र था. घटना सोमवार की सुबह लगभग 5.30 बजे की है. हादसा देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ. शिवराज अपनी मां रीता देवी और मामा रवि पंडित (चकौसन निवासी) के साथ तीसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां और मामा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. पिता सुनील पंडित, चाचा अनिल पंडित व ग्रामीण मनोज पंडित, मो. सिकंदर और मो. जुनैद के साथ देवघर सदर अस्पताल पहुंच गये. वहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने की तैयारी की जा रही है. घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें