Hajipur News : देवघर में हुई सड़क दुर्घटना में सहदेई के किशोर की मौत

देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी 14 वर्षीय किशोर शिवराज कुमार उर्फ पीयूष की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 29, 2025 10:32 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर में नयागांव पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या आठ निवासी 14 वर्षीय किशोर शिवराज कुमार उर्फ पीयूष की मौत हो गयी. मृतक सुनील पंडित का पुत्र था. घटना सोमवार की सुबह लगभग 5.30 बजे की है. हादसा देवघर-हंसडीहा मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ. शिवराज अपनी मां रीता देवी और मामा रवि पंडित (चकौसन निवासी) के साथ तीसरी सोमवारी के अवसर पर देवघर से बासुकीनाथ जलाभिषेक के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में शिवराज की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां और मामा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. पिता सुनील पंडित, चाचा अनिल पंडित व ग्रामीण मनोज पंडित, मो. सिकंदर और मो. जुनैद के साथ देवघर सदर अस्पताल पहुंच गये. वहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने की तैयारी की जा रही है. घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं.

दो भाइयों में छोटा था शिवराज

समाजसेवी अभिमन्यु राय, प्रमुख ममता कुमारी, मुखिया रीता देवी, सुनील महतो, जिला पार्षद उपेंद्र राय, लोजपा आर के नेता अजय पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीन कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version