Hajipur News : मातृत्व अवकाश के दौरान भी शिक्षिकाओं को हर महीने होगा वेतन का भुगतान

बिहार सरकार द्वारा महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की अवधि में नियमित वेतन भुगतान के आदेश पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, वैशाली के शिक्षकों ने गहरी खुशी जतायी. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए शिक्षकों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 6:25 PM
an image

हाजीपुर. बिहार सरकार द्वारा महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश की अवधि में नियमित वेतन भुगतान के आदेश पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, वैशाली के शिक्षकों ने गहरी खुशी जतायी. इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए शिक्षकों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और बिहार सरकार तथा तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी को धन्यवाद दिया. संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान और जिला वरीय सचिव नवनीत कुमार ने बताया कि पहले महिला शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन नहीं मिलता था. उन्हें 180 दिन की छुट्टी के दौरान एरियर के रूप में वेतन दिया जाता था, जिसके लिए महीनों तक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. प्रसव काल में इस कारण महिला शिक्षकों की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाती थी, जिससे मां और नवजात दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बंशीधर ब्रजवासी ने इस गंभीर मुद्दे को बिहार विधान परिषद के शून्यकाल में 11 फरवरी को उठाया था. उन्होंने सरकार से मांग की थी कि प्रसव काल जैसी संवेदनशील स्थिति में शिक्षिकाओं को समय पर वेतन मिलना चाहिए. उनके प्रभावी हस्तक्षेप के बाद सरकार ने अब मातृत्व अवकाश के दौरान नियमित वेतन भुगतान का आदेश जारी किया है. संघ नेताओं ने बताया कि पूर्व में शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश, शिशु देखभाल, पितृत्व अवकाश और अर्जित अवकाश के दौरान वेतन के लिए अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ता था. अब इस निर्णय से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी. इस मौके पर शिक्षिकाएं शानू प्रिया, आरती कुमारी, अनुप्रिया, फौजिया नफीस, मधु तारा सिंह सहित अमरेंद्र कुमार, राजू रंजन चौधरी, बबीता कुमारी, रूबी राय, नागमणि, इंद्रदेव महतो और विकास रोशन आदि ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version