भगवानपुर. सावन 11 जुलाई, शुक्रवार से शुभ संयोग में शुरू हो रहा है. यह 9 अगस्त को संपन्न होगा. शिव पुराण के अनुसार सावन में सोमवारी का व्रत रखने व महादेव की पूजा करने से कामनाएं जल्द पूर्ण होते हैं. भगवानपुर बांथु निवासी आचार्य सुजीत शास्त्री उर्फ मिट्ठू बाबा ने बताया कि सावन शिववास के उत्तम संयोग में शुरू होगा.
संबंधित खबर
और खबरें