पटेढी बेलसर. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन प्रखंड के फतहपुर अफजलपुर में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से वर्ष 2024 में उत्तीर्ण तीन विद्यार्थियों का चयन भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से सताक्षी श्रेया तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग से सौरभ कुमार और आदर्श कुमार ने प्रतियोगिता परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यह सफलता हासिल किया. संस्थान ने इस सफलता को न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया है, बल्कि इसे गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रणाली की देन भी माना है. चयनित विद्यार्थी अब भारतीय रेलवे के तकनीकी क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश की बुनियादी ढांचे के विकास में अपनी भागीदारी निभाएंगे. संस्थान के प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार मिश्रा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा यह उपलब्धि हमारे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासित वातावरण और विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का प्रमाण है. हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में और भी विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवाओं में चयनित होकर संस्थान और बिहार राज्य का गौरव बढ़ायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें