भूमि विवाद में हुई झड़प में सात लोग घायल, दो रेफर

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी में भूमि एवं रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया

By Abhishek shaswat | June 20, 2025 6:52 PM
an image

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी में भूमि एवं रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल दिनेश राय ने बताया कि जगदीश राय ने हमलोग का रास्ता रोक दिया था. जब हम लोग पूछने गए तो रास्ता नहीं खोला उसके बाद हमलोग अपना रास्ता चालू कर दिए. उसके बाद उक्त सभी लोग हमारे रास्ते से आने जाने लगा. पूछने पर उक्त सभी लोग लाठी डंडे हरबा हथियार लेकर दरवाजे पर चढ़कर हम दोनों भाई को मारकर सर फोड़ दिया. इन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान हम जमीन पर गिर पड़े और ऊपर से महिला- पुरुष मिलकर अंधाधुंध लाठी से पीट रहे थे. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है. जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि महिला पुरुष सभी मिलकर लाठी डंडा से पीट रहा है. वही दूसरे पक्ष के लोगों ने भूमि विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महिला पुरुष मिलकर लाठी डंडा से दूसरे पक्ष के लोगों को पीट रहे हैं. मारपीट के दौरान जमीन पर गिरे बुजुर्ग व्यक्ति को लाठी डंडे से पीट रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि राघोपुर पश्चिमी में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version