हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने सभी को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जानकारी के अनुसार गोरौल बाजार निवासी राजेश कुमार एवं सोनेलाल महतो के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दाेनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान दाेनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में गोरौल बाजार निवासी एक पक्ष के राकेश कुमार, सविता देवी, उमेश साह, गणेश साह, शोभा देवी,सुधा देवी तथा रमेश साह गंभीर रूप से घायल हो गये. आराेप है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने महिलाओं पर गर्म तेल छिड़क दिया. सदर अस्पताल में भर्ती घायल महिला सविता देवी ने आराेप लगाया है कि भूमि विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों दरवाजे पर चढ़कर मारपीट करने लगे. इसका विरोध करने पर सोनेलाल महतो के पक्ष के 20 से 25 की संख्या में लोग आए तथा सभी को मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने मारपीट के दौरान सोने का चेन छिनने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें