हाजीपुर. शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे सावन महीने की शुरुआत को देखते हुए तमाम शिवालय सजधज कर तैयार हो गए हैं. शुक्रवार को तड़के से ही मंदिरों में जलाभिषेक को भक्तों की भीड़ जमा होगी. सावन महीने की शुरुआत को देखते हुए गुरुवार को पूरे दिन मंदिरों को सजाने संवारने का काम चलता रहा. शहर के कटरा मुहल्ले में स्थित प्रसिद्ध पातालेश्वर नाथ मंदिर, गांधी चौक स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर, अनवरपुर चौक स्थित नर्मदेश्वर नाथ मंदिर, कोनहारा घाट स्थित विशालनाथ मंदिर और राजपूत कालोनी स्थित विशालेश्वरम नाथ मंदिर में सावन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. सावन महीने के दौरान भगवान शंकर की पूजा अर्चना का अलग महत्व है. इस दौरान प्रत्येक दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा होती है. शुक्रवार को पवित्र सावन माह का पहला दिन होने के कारण शहर के तमाम शिव मंदिरों के साथ ही दूर दराज के मंदिरों में भी पूजा अर्चना के साथ ही मंदिरों की साफ सफाई में लोग लगे रहे. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी मंदिरों को सजाने व संवारने का सिलसिला चलता रहा. सावन माह को देखते हुए भक्तों का दल गुरुवार को जिले के कई इलाकों से देवघर में जलाभिषेक को रवाना हुआ. प्रशासनिक स्तर पर सावन महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने को देखते हुए तमाम थानों को चौकस रहने का आदेश जारी किया है, ताकि पूजा अर्चना के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो.
संबंधित खबर
और खबरें