hajipur news. बोल बम के नारे व शिव के जयकारे से गूंजे शिवालय

भक्तों ने मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ स्थान, सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर, हाजीपुर स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया

By KAIF AHMED | July 28, 2025 6:48 PM
an image

हाजीपुर.

बोल बम के नारे और भगवान शिव के जयकारे के साथ मंदिरों में जुटी भीड़ से श्रावणी मेले का तीसरा सोमवार भी गुलजार रहा. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और शिवभक्तों ने महादेव मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. भक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. शिवभक्तों ने मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ स्थान, सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर, हाजीपुर स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने महादेव की पूजा-अर्चना करते हुए सुख-शांति और मंगल की कामना की. सोमवार की अहले सुबह से डाक कांवरियों तथा अन्य श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जलाभिषेक शुरू किया. यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. दोपहर बाद मंदिरों में फिर दर्शन-पूजन के लिए सोमवारी व्रत करने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.

शिवमय हुआ वातावरण, गूंजते रहे भजन-गीत

सावन की तीसरी सोमवारी को स्थानीय पातालेश्वर नाथ मंदिर में पट खुलते ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरु हो गया. दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिर में रुद्राभिषेक के अलावे शाम में बाबा पातालेश्वरनाथ का विशेष शृंगार किया गया और पूजन के बाद आरती का कार्यक्रम हुआ. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन शामिल हुए. इसके अलावा नगर के कई शिवालयों में देर रात तक भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version