हाजीपुर में दिनदहाड़े पान मसाला दुकानदार की गोली मारकर हत्या, स्कूल गेट के सामने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
Bihar News: हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 11 बजे एक गुमटी दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कूल के सामने हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
By Anshuman Parashar | June 22, 2025 2:22 PM
Bihar News: बिहार के हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर मिडिल स्कूल के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने गुमटी चला रहे विनोद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि तीनों युवक पान मसाला लेने के बहाने विनोद की गुमटी पर पहुंचे थे. जैसे ही विनोद ने सामान देने के लिए हाथ बढ़ाया, बदमाशों ने पिस्टल निकालकर दो गोली सीधे उनके सीने में उतार दी.
मौके पर मची अफरा-तफरी, सदर अस्पताल में हुई मौत
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े. खून से लथपथ विनोद को आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान स्वर्गीय मुसाफिर महतो के 50 वर्षीय पुत्र विनोद महतो के रूप में हुई है. अस्पताल में विनोद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
SDPO पहुंचे अस्पताल, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और काजीपुर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. SDPO ने बताया कि मिडिल स्कूल के पास हुई इस हत्या की घटना की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तीन अज्ञात अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
दिन के उजाले में स्कूल के सामने हुई यह हत्या एक बार फिर हाजीपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. बदमाशों का यह दुस्साहस साफ करता है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. काजीपुर थाना क्षेत्र पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .