वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव में गुरुवार की रात एक दुकानदार के साथ मारपीट कर नकदी और जरूरी दस्तावेज लूट लिया गया. घटना गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों के साथ मौजूद था. घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में परमानंदपुर गांव निवासी दिलीप सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे. जिसमें एक व्यक्ति राजा कुमार सिंह था. चारों गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की. बाद राजा कुमार ने पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इसके बाद उन्होंने दुकान में रखे टेबल से मोबाइल फोन, करीब 30 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर फरार हो गया. आराेप लगाया है कि पूर्व में दुकान में कार्य कर चुके स्वर्ण कांत पांडेय को कुछ माह पहले कार्य में लापरवाही के कारण हटा दिया गया था. उन्हें आशंका है कि उसी रंजिश में यह हमला कराया गया है. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित चांदी धनुषी निवासी राजा कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें