हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली गांव में एक बच्चे द एक युवक को सांप ने डस लिया था. इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी थी. एक ही गांव के दो लोगों की सर्पदंश से हुई मौत की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे राजद के जिला प्रधान महासचिव सह महनार विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया तथा दोनों मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की. मालूम हो कि डीह बुचौली गांव के पवन सहनी के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार व सिलोचन सहनी के पुत्र अर्जुन कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी थी. संजय कुमार राय ने जिला प्रशासन से प्रत्येक प्रखंड में सर्पदंश की समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर इलाज की व्यवस्था होने से लोगों की जान बच सकती है. वहीं ग्रामीणों से अपने घर के आस- पास साफ-सफाई रखने की अपील की. इस दौरान अशोक चौधरी, राजद उपाध्यक्ष कृष्णानंद सहनी, हरेराम सहनी, संजय ठाकुर, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार राय उर्फ लाठी राय, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष क्रांति राय, पांडे साहनी, संतोष कुमार सहनी, विकास कुमार सहनी, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश राय, समीर कुमार राय, कुंदन कुमार राय, डॉ शमशेर कुमार राय, पंकज कुमार सुमन, शिव कुमार सहनी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें