hajipur news. पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा को निगरानी ने दबोचा

लड़की के अपहरण मामले में दर्ज कांडमें पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए अनुसंधानकर्ता मेघनाथ ने मांगी थी रिश्वत

By Shashi Kant Kumar | May 9, 2025 11:45 PM
an image

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा में एक पीड़ित परिवार से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए निगरानी टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार महुआ थाना में लड़की के अपहरण मामले में दर्ज कांडमें पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए अनुसंधानकर्ता मेघनाथ राम ने दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. इसी को लेकर पीड़ित व्यक्ति छतवारा निवासी दामोदर सिंह ने निगरानी टीम को इसकी सूचना दी थी. शुक्रवार की दोपहर जैसे ही दारोगा मेघनाथ राम पीड़ित परिवार से पांच हजार रुपये रिश्वत लिया, उसी समय पटना से पहुंची निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार एवं इनकी टीम ने रंगे हाथ दारोगा को दबोच लिया. आरोपित दारोगा को निगरानी की टीम ने पहले महुआ थाना लाया, उसके बाद आरोपित दारोगा को अपने साथ पटना ले गई. केस में मदद के नाम पर दारोगा द्वारा की गई रिश्वत की मांग की चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से होने लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version