वैशाली. वैशाली थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में सांप होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ कर कार्यालय से बाहर निकालकर छोड़ दिया. तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार को थाना अध्यक्ष रविन्द्र पॉल अपने कार्यालय कक्ष में बैठ कर जरूरी काम निपटा रहे थे. कुछ लोग उनसे मिलने उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचे थे. उन्हीं लोगों में से किसी की नजर टेबल के पीछे छिपे सांप पर पड़ी. कार्यालय में सांप होने की जानकारी मिलते ही पूरे थाना परिसर में अफरा तफरी मच गयी. कार्यालय में सांप होने की सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम टीम में शामिल श्रवण कुमार ने सांप को पकड़ कर कार्यालय से बाहर निकालकर बगीचे की तरफ छोड़ दिया. तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली. श्रवण ने बताया कि 6 फीट लंबा धामीन प्रजाति का सांप कार्यालय से निकाला गया. इसे रैट स्नैक भी कहा जाता है. यह सांप विषैला नहीं होता है.
संबंधित खबर
और खबरें