सराय. सराय थाना क्षेत्र के मणिभकुरहर गांव में रविवार की सुबह छुट्टी लेकर ड्यूटी से घर लौट रहे फौजी के साथ घात लगाए बदमाशों ने मारपीट कर लाइसेंसी हथियार छीन लिया. घायल फौजी थाना क्षेत्र के मणिभकुरहर गांव निवासी कामेश्वर ठाकुर के पुत्र अमरजीत कुमार हैं. घायल फौजी ने पुलिस को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया उन्होंने बताया है कि रविवार की सुबह छुट्टी लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान दरवाजे के समीप पहुंचने पर पड़ोसी राकेश कुमार ठाकुर, उमेश ठाकुर, सीताराम सागर ठाकुर व गोल्डन कुमार ने पीछे से सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया. शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पिता के साथ भी मारपीट की गयी. ग्रामीणों को आते देख सभी भागने लगे. इस दौरान उन्होंने लाइसेंसी हथियार भी छीन लिया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन ने पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है. थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच कर आगे की करवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें