Wedding card: शादी कार्ड में दिया अनोखा संदेश, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की अच्छी पहल

Wedding card: बिहार में इन दिनों एक शादी का कार्ड सुर्खियों में है. इस पर लिखे संदेश की हर जगह चर्चा हो रही है.

By Paritosh Shahi | November 18, 2024 5:44 PM
an image

Wedding card: हमारे समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाया जाए इस बारे में हर आदमी बात करता है. लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो इस दिशा में कदम उठाते हैं. दहेज प्रथा भी हमारे समाज की एक ऐसी ही बुराई है. इसे समाप्त करने की बात तो हर कोई करता है लेकिन सच्चाई यही है कि ये अभी भी समाज में चल रहा है. इसी बीच जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अपने पुत्र की शादी में एक सकारात्मक पहल की है.

दहेज मुक्त विवाह करा पेश किया उदाहरण

वैशाली जिला निवासी उमेश कुशवाहा ने अपने पुत्र की शादी में समाज को बड़ा संदेश दिया है. दहेज मुक्त विवाह के जरिए उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है. उमेश कुशवाहा ने शादी के कार्ड को बेहद अनोखे तरीके से तैयार करवाया है. कार्ड पर सबसे ऊपर दहेज मुक्त विवाह का संदेश लिखा हुआ है. कई लोगों को यह कार्ड बहुत अधिक पसंद आया और यह कार्ड इन दिनों सभी जगह पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उमेश कुशवाहा के पुत्र की शादी 22 नवंबर को होगी. इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है. शादी समारोह में कई वीआईपी भी आने आने वाले हैं. जिनके पास यह निमंत्रण कार्ड भेजा गया है उसी में से किसी ने कार्ड का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वायरल हो गया. (कैफ अहमद, हाजीपुर)

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: सबसे पहले इस रूट पर चलेगी पटना मेट्रो, जानिये किस स्पीड से दौड़ेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version