प्रेमराज. गोरौल की बकसामा पंचायत स्थित वार्ड आठ के रुसुलपुर गंगटी महादलित टोला में लगायी गयी सोलर स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा सताने लगा है. कभी रात के अंधेरे में उजाला बिखेरने वाली लाइट आज वीरान पड़ी है. कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. अंधेरे का लाभ लेकर चोर अपना काम आसानी से निपटा ले रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें