hajipur news. बकरीद को लेकर असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही विशेष निगरानी : डीएम

बकरीद को लेकर समाहरणालय सभागार में हुई जिला शांति समिति की बैठक, 315 जगह पर प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी

By Shashi Kant Kumar | June 6, 2025 11:02 PM
feature

हाजीपुर. बकरीद को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की गई है. इस संबंध में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित समाहरणालय सभागार में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. शांति समिति की बैठक के बाद पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को कई निर्देश दिया.

नियंत्रण कक्ष किया गया स्थापित

डीएम ने बताया कि इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 06224-260220 है. नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके. पर्व को लेकर जिले के विभिन्न 315 जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक में डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या कानून व्यवस्था में चूक को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, प्रशासन को सहयोग करें और पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं. प्रशासन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी एसडीएम, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version