हाजीपुर. प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता प्रखंडों में आयोजित होंगे. इसके लिए जिला प्रसाशन ने तिथि की घोषणा करते हुए कई निर्देश जारी किया है. खेल प्रतिभा खोज योजना के अंतर्गत अलग अलग प्रखंडों में मशाल खेल प्रतियोगिता 7 से 10 तक संचालित किए जाएंगे. इसे लेकर सचिव सह निदेशक (प्राशि), शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के निर्देश पर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मशाल मार्गदर्शिका के निदेशानुसार डीएम ने प्रखंड स्तरीय समिति गठित कर दी है.गठित समिति को आयोजन संबंधित निर्देश दिए गए हैं. समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सचिव, थाना प्रभारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड नोडल आफिसर शारीरिक शिक्षा सदस्य बनाया गया है. गठित समिति को दिए निर्देशों में कार्यक्रम स्थल का चयन कर अधोहस्ताक्षरी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन मार्गदर्शिका में दिये गये निदेश के आलोक में कराया जाएगा. सीआरसी स्तर पर विभिन्न विधाओं में चयनित मशाल पोर्टल पर पंजीकृत खिलीड़ी ही प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ये सभी खिलाड़ी विभाग द्वारा उपलब्ध टी-शर्ट पहनकर प्रतियोगिता में भाग लें. यह सुनिश्चित कराया जाएगा. शारीरिक शिक्षकों एवं तकनीकी सदस्यों की उचित संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें

