चाकू के हमले से घायल हुए किशोर का बयान अब तक दर्ज नहीं
महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा गांव में चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार सिंह का इलाज पटना एम्स में चल रहा है
By MAHESH KUMAR | July 10, 2025 6:28 PM
फुलवारीशरीफ. महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा गांव में चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हुए 16 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार सिंह का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक है. आदित्य के चाचा अभिषेक कुमार सिंह, समरेश कुमार सिंह और निर्भय कुमार सिंह समेत गांव के कई लोग एम्स में मौजूद हैं और बेहतर इलाज की गुहार लगा रहे हैं.
स्कूल से लौटते वक्त किया हमला :
यह घटना 5 जुलाई को हुई थी, जब आदित्य स्कूल से लौट रहा था. उसी दौरान गांव के ही युवक अंशु पासवान ने रास्ते में घात लगाकर आदित्य पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. अंशु, गांव के ही शिवजी पासवान का नाती है और चमरहरा में अपने ननिहाल में रह रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .