प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चिलचिलाती धूप व गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिन चढ़ने के पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोगों के साथ पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से परेशान है. पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए भी इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप व गर्मी ने आम जीवन प्रभावित कर दिया है. बिजली कटने के बाद गर्मी में पसीने से तर-बतर हो लोग पेड़ की छांव में नजर आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दिन भर आसमान से आग बरस रहा हैं. लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. लोग अपने खेत-खलिहानों का काम 10 बजे से पहले ही खत्म करके घर में दुबक जा रहे हैं. गर्मी इतना है कि लोग जरूरी के काम से भी निकलने में परहेज करने लगे हैं. चल रही गर्म हवाएं लोगों का शरीर झुलसा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें