hajipur news. तेज धूप से गांव की गलियां हो जा रही हैं सुनसान

बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है, लोग अपने खेत-खलिहानों का काम 10 बजे से पहले ही खत्म करके घर में दुबक जा रहे हैं

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 11, 2025 7:03 PM
an image

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चिलचिलाती धूप व गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिन चढ़ने के पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोगों के साथ पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से परेशान है. पशु पक्षी प्यास बुझाने के लिए भी इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप व गर्मी ने आम जीवन प्रभावित कर दिया है. बिजली कटने के बाद गर्मी में पसीने से तर-बतर हो लोग पेड़ की छांव में नजर आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दिन भर आसमान से आग बरस रहा हैं. लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. लोग अपने खेत-खलिहानों का काम 10 बजे से पहले ही खत्म करके घर में दुबक जा रहे हैं. गर्मी इतना है कि लोग जरूरी के काम से भी निकलने में परहेज करने लगे हैं. चल रही गर्म हवाएं लोगों का शरीर झुलसा रही है.

44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

गर्मी के प्रकोप बढ़ने के कारण शहर को कौन कहे गांव की सड़कें व गलियां भी सुनसान हो जा रही है. तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है. मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान 40-44 डिग्री के पार हो जायेगा. बढ़ते गर्मी में आइसक्रीम, जूस, रसीले फल आदि की मांग काफी बढ़ गयी है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर सोंन्धों के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जावेद अख्तर ने बताया कि गर्मी के मौसम में बेल का शरबत पीना सेहत के लिए फायदेमंद है. बेल का सेवन कर गर्मी के मौसम में होने वाली बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version