hajipur news. सुबह से ही निकल रही कड़ी धूप, सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति

लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं, जिस कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर प्रभाव पड़ रहा है

By KAIF AHMED | June 14, 2025 5:18 PM
an image

महनार.

कड़ी धूप के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप ने दिनचर्या को प्रभावित किया है. इस समय सुबह सात बजे से ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है, जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अधिकतर लोग सुबह में ही सभी जरूरी कार्यों को निबटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में महनार बाजार में प्रायः सुबह सात से नौ के बीच भीड़ दिख रही है. वहीं, दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच बाजार में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं, जिस कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण इलाकों से भी अधिकतर खुदरा व्यापारी बाजार नहीं आ रहे हैं, जिस कारण कारोबार का ग्राफ कम दिख रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version