मोबाइल छीना-झपटी के दौरान ट्रेन से गिरा छात्र, मौत

हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गड़क पुल के समीप रविवार की सुबह ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया.

By AMLESH PRASAD | July 27, 2025 8:12 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के पुरानी गड़क पुल के समीप रविवार की सुबह ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों द्वारा चलती ट्रेन में एक छात्र से मोबाइल छीनने के दौरान छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया. इस दौरान एक पोल से टकराने से छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना व आरपीएफ की पुलिस ने घटना की जानकारी ली. शव को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची. मृतक अभिषेक कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी स्व राजकुमार सिंह का पुत्र था. इस संबंध में मृतक का दोस्त अमित कुमार ने बताया कि अभिषेक और निशांत के साथ बरौनी-पटना सवारी गाड़ी से पटना जा रहे थे. अभिषेक गेट के समीप खड़ा था. इसी दौरान पुरानी गंडक पुल के समीप एक बदमाश अभिषेक के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे अभिषेक ट्रेन से नीचे गिर गया. जहां रेलवे ट्रैक के समीप एक पोल से अभिषेक का सर टकरा गया. जिसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना व आरपीएफ की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम : इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन के साथ गांव से काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अभिषेक का का शव देख मृतक की मां व घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि कोरोना महामारी के समय अभिषेक के पिता की मौत हो गयी थी. अभिषेक दो भाइयों से सबसे बड़ा था. मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version