hajipur news. दो बाइकों की टक्कर में नर्सिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र की मौत

काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना, सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को किया गया पटना रेफर

By SHEKHAR SHUKLA | July 6, 2025 7:47 PM
an image

हाजीपुर

. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी स्व रामाशीष यादव के 25 वर्षीय पुत्र भरत कुमार के रूप में की गयी.

घर से पटना जा रहा था युवक

मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के दोस्त ने बताया कि भरत, पटना स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के फाइनल ईयर का छात्र था़ वह पटना के एक निजी अस्पताल में काम भी करता था. रविवार की दोपहर घर से पटना बाइक से आ रहा था. इसी दौरान काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी पेट्रोल पंप समीप दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार नर्सिंग के छात्र समेत बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

इस संंबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक के मधुबनी जिला का रहने वाला है. मृतक के परिजनों सूचना दी गयी है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version