hajipur news . कस्तूरबा जयंती पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखायी प्रतिभा

पानापुर सिलौथर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में शुक्रवार को महात्मा कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कस्तूरबा दिवस समारोह का आयोजन किया गया

By GANGESH GUNJAN | April 11, 2025 8:04 PM
an image

जंदाहा. प्रखंड क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में शुक्रवार को महात्मा कस्तूरबा गांधी की जयंती पर कस्तूरबा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए की. इसके बाद केक काटकर एक-दूसरे को केक खिलाया गया, जिससे माहौल उत्सवपूर्ण बन गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी ने सराहा. साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया, जिनमें भाग लेने वाली प्रतिभागी छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान वर्ग आठ का शिक्षण कार्य पूरा कर चुकीं 20 छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से बैग, लंच बॉक्स और पानी की बोतल देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ठाकुर ने की, जबकि संचालन वार्डन अफसाना खातून ने किया. इस मौके पर शिक्षिका माला कुमारी, वंदना कुमारी, रानी कुमारी, लेखपाल कुणाल ठाकुर, विद्यालय कर्मी तेज नारायण सिंह और जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष अनीता पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वक्ताओं ने कस्तूरबा गांधी के जीवन, आदर्शों और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से अपील की कि वे उनकी जीवनी से प्रेरणा लें और शिक्षा को पूरे मन से ग्रहण करें. साथ ही वर्ग आठ पूरी कर चुकी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version