हाजीपुर. सीबीएसइ एवं एनसीइआरटी के निर्देश पर आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप का समापन बुधवार को हो गया. समापन समारोह हथसारगंज स्थित ग्रीन गार्डन पब्लिक स्कूल में हुआ. शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषाई जागरूकता, बहुभाषिकता और सांस्कृतिक समावेशन को बढ़ावा देना था. शिविर में अंग्रेज़ी, मैथिली और भोजपुरी भाषाओं के शिक्षण एवं अभ्यास पर विशेष बल दिया गया. शिविर के अंतिम दिन प्राचार्य सुधा कुमारी की अध्यक्षता में हुए समारोह में बच्चों ने कई भाषाओं में नाट्य की प्रस्तुति दी. प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. अंतिम दिन बच्चों ने इंग्लिश नाटक मैरेज प्रपोजल व रोल प्ले, मैथिली नाटक अंगूठा छाप व अनपढ़ नेता और भोजपुरी नाटक बगिया बाछा राम खेला. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुधा कुमारी और निदेशक धर्मराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्या ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक शैक्षिक शिविरों के आयोजन की प्रतिबद्धता जतायी. विद्यालय के निदेशक धर्मराज कुमार ने कहा कि भाषा हमारी पहली पहचान है.
संबंधित खबर
और खबरें