Hajipur News:मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया हुनर, शिवानी, मनीषा और सिमरन रहीं अव्वल

राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई में मंगलवार को छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 5:53 PM
an image

हाजीपुर. राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीनापुर राई में मंगलवार को छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत आयोजित की गयी, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिक्षिका अंजली पांडेय और गिरी नंदिनी कुमारी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. आयोजन में शिक्षिका सोनल प्रदर्शनी, मिंटू कुमारी, सोनल सिंह और सोनी यादव ने सक्रिय भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में इंटर कला की शिवानी कुमारी ने प्रथम, वर्ग नवम की मनीषा कुमारी ने द्वितीय तथा इंटर साइंस की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों को प्राचार्य संजय कुमार शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां छात्राओं में छिपी कलात्मकता को सामने लाने और प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम हैं. प्रतियोगिता में आरुषि, सुप्रिया, सुमन, राधा, अनीता, मुस्कान, कोमल, अलिजा, निमिषा, सुफला, सना परवीन, शिवानी एवं कृतिका के प्रदर्शन को भी सराहा गया और उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version