राजापाकर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की एक बैठक थाना रोड बाबा मार्केट के परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वकील राय ने किया एवं संचालन राज नारायण महतो ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष उत्पल कांत कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष राम राणा अभय कुमार सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित हुए. बैठक में नियोजित शिक्षकों ने 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया. प्रखंड अध्यक्ष वकील राय ने कहा कि 5 माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार सिर्फ खोखली वादा कर समाज को गुमराह करती है. शिक्षा के विकास के नाम पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. भूखे पेट गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा की अपेक्षा कैसे की जा सकती है. जबकि बीपीएससी एवं सक्षमता पास वाले शिक्षकों को नियमित वेतन मिल रहा है. नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. कुछ शिक्षकों का 3 माह का भी बकाया है और 5 माह का भी बकाया है. वहीं, लगभग 95 प्रतिशत शिक्षक बैंक से लोन लेकर अपना कार्य कर रहे है. ससमय भुगतान नहीं होने से उन्हें बैंक के तबाही का भी दंश झेलना पड़ रहा है. बैंक का समय से पैसा नहीं मिलने पर एक्स्ट्रा फाइन देना पड़ता है. शिक्षकों ने कहा कि एसीएस कहते हैं कि जिले के पदाधिकारियों के पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान होगा, लेकिन यह सब कागजों पर ही पढ़ने को मिलता है. धरातल पर शिक्षकों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. एक तरफ सरकार शिक्षा में अमूल परिवर्तन की बात करती है दूसरी तरफ उनके आर्थिक स्थिति पर ध्यान नहीं दे रही. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा डीएम से शीघ्र नियोजित शिक्षकों को बकाया राशि वेतन भुगतान करने की पुरजोर मांग किया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों में वकील राय, उर्मिला कुमारी, राज नारायण महतो, राणा अभय कुमार, उत्पल कांत, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार सुधाकर, रामसागर पासवान, अनिल कुमार, कैलाश सिंह, विनोद पासवान, विवेकानंद भगत, राजीव कुमार, मनोज कुमार, कोमल वर्मा, प्रतिमा कुमारी, सोनी कुमारी, अनामिका कुमारी, मंजू कुमारी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें