बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में भीम समग्र योजना को लेकर पंचायत से जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि दलित और महादलित समुदायों से संबंधित सभी 22 योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक टीम गठित की जायेगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी दलित या महादलित परिवार आवास योजना, जॉब कार्ड या अन्य सरकारी योजनाओं से छूटा न रहे.
संबंधित खबर
और खबरें