भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर राजाराम गांव में शौच करने जा रहा एक किशोर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किशोर को इलाज के लिए पीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही किशोर की मौत हो गयी. मृतक कीरतपुर राजाराम गांव निवासी सिनोद सहनी का 15 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार बताया गया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें