hajipur news. स्नान के दौरान नवानगर घाट गंगा नदी में डूबकर किशोर की मौत, पकौली घाट पर युवक का शव बरामद
नावानगर घाट पर गंगा नदी में डूबे किशोर की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में हुई, जो सराय थाना क्षेत्र के भकुरहर का रहने वाला था
By Abhishek shaswat | July 14, 2025 6:06 PM
बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर घाट पर सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने गये 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. दूसरी ओर, थाना क्षेत्र के पकौली घाट पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने नावानगर में डूबे और बरामद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
मौसेरे भाई के साथ नदी में नहाने गया था
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नावानगर घाट पर गंगा नदी में डूबे किशोर की पहचान हिमांशु कुमार के रूप में हुई, जो सराय थाना क्षेत्र के भकुरहर का रहने वाला था. बताया जाता है कि हिमांशु, रंदाहा में अपनी मौसी के यहां आया हुआ था. सोमवार को अपने मौसेरे भाई के साथ नवानगर घाट पर स्नान करने आया था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हंगामा होने पर घाट पर अफरातफरी मच गयी. बताया गया कि वह माता-पिता का वह इकलौता पुत्र था. किशोर के डूबने की सूचना सीओ को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने लगभग दो घंटे की कठिन परिश्रम के बाद शव को ढूंढ निकाला.
किशोर का शव पैतृक घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एसआइ विक्की कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बिदुपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .