हाजीपुर. शहर के कुशवाहा आश्रम में रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यूपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया. वैशाली जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित इस समारोह में यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले प्रिंस राज (रैंक 141), सौरभ सुमन (रैंक 391) और विकास कुमार (रैंक 439) को तेजस्वी यादव ने पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही, बॉल बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाली प्रिया कुमारी और वंदना कुमारी, इंटर कॉमर्स की बिहार टॉपर रौशनी कुमारी और इंटर आर्टस बिहार टॉपर अंकिता कुमारी को भी सम्मानित किया गया. तेजस्वी यादव ने सभी टॉपर्स के माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माता-पिता सबसे बड़ी दौलत हैं. वैशाली जिले से तीन युवाओं ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यह जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी. कहा कि युवाओं की इस सफलता पर राष्ट्रीय जनता दल के सभी लोग गौरवान्वित हैं. उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों से देश और समाज हित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की.
संबंधित खबर
और खबरें