तेजस्वी को इस बार राघोपुर से हारना ही है : नित्यानंंद राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जम कर राजनैतिक हमला बोला है. अपने कर्णपुरा स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव को राघोपुर से हराने की बात कही.

By AMLESH PRASAD | June 22, 2025 10:51 PM
feature

हाजीपुर. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जम कर राजनैतिक हमला बोला है. अपने कर्णपुरा स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव को राघोपुर से हराने की बात कही. प्रेस वार्ता में गृह राज्यमंत्री ने विपक्ष और तेजस्वी पर करारा हमला किया. इन्होंने कहा कि दावे के साथ कह रहा हूं कि तेजस्वी को इस बार राघोपुर से हारना ही है, क्योंकि इन्होंने राघोपुर को सिर्फ लूटने का काम किया है. इन्होंने कहा की में तेजस्वी से समय लेकर उनसे मिलकर विकास के बारे में समझाउंगा. राघोपुर में जितना विकास का काम हुआ, वह सब नितीश कुमार ने किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जिला के आठों विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जीतने का दावा किया. इन्होंने कहा कि हाजीपुर में मैंने बहुत विकास का कार्य किया है. शहर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार है. इसके लिए इन्होंने नगर परिषद की सभापति डाॅ संगीता कुमारी व स्थानीय विधायक अवधेश सिंह व सांसद को धन्यवाद दिया. कबीर आश्रम प्रथम रविवार को भजन कीर्तन व भंडारा का होगा आयोजन राजापाकर. कबीर मठ आश्रम राजापाकर में प्रत्येक महीना के प्रथम रविवार को कबीर आश्रम परिसर में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन होगा. मठाधीश महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री के द्वारा बताया गया कि इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. सभी साधु संत, कबीरपंथी, समाजसेवी, ग्रामीण, सत्संग प्रेमियों का आह्वान किया गया कि इस कार्यक्रम में शामिल हो. कार्यक्रम के अनुसार आश्रम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसको संबोधित करते हुए महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के शरीर में ईश्वर विराजमान है, हमें इन्हें प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. यह प्राप्ति हमें सदगुरु कबीर साहब के बताए मार्ग पर चलने से ही प्राप्त होगा. इस मौके पर अनेक सत्संग प्रेमी, कबीर पंथी, ग्रामीण उपस्थित हुए. जिसमें बिंदा गोसाई, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मंजय लाल राय, रविंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक संत एवं भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version