ट्रेन से हाजीपुर आ रहे युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला रेलवे ट्रैक के समीप
हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खड के गुमटी नंबर 53 के दिग्घी पश्चिमी रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा पाया गया.
By AMLESH PRASAD | June 27, 2025 10:30 PM
हाजीपुर. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खड के गुमटी नंबर 53 के दिग्घी पश्चिमी रेलवे ट्रैक के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा पाया गया. इधर युवक का शव रेलवे ट्रैक के समीप मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान यूपी के गोरखपुर जिला के मरवटिया उर्फ मिश्रौलिया गांव निवासी चंद्रमौली मिश्रा के पुत्र विदित मिश्रा के रूप में की गयी.
इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी की सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द गांव के पाया नंबर 53 के समीप एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान युवक के पास से लोहित एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बरामद किया गया था. जो गोरखपुर से हाजीपुर तक का था. साथ में आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस और उसका मोबाइल भी बरामद किया गया. मामले की छानबीन के बाद शव पुलिस अपनेे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी.
इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने पूछे जाने पर बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द के रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया से ट्रेन से गिर कर मौत लगती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .