हाजीपुर. गर्मी के प्रचंड तेवर से लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. तीखी धूप की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. दिन चढ़ते ही बदन झुलसा देने वाली धूप के कारण बच्चे से बूढ़े तक, सभी पस्त हो जा रहे हैं. तेज धूप का सामना करने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पा रहे. फुटपाथ दुकानदारों, वेंडरों, रिक्शा-ठेला चालकों और कामकाजी लोगों को गर्मी की मार ज्यादा झेलनी पड़ रही है. कभी-कभी आसमान में मंडराते बादल लोगों के मुंह चिढ़ा रहे हैं. आग उगलती गर्मी की वजह से सड़कों पर दिन में सन्नाटा छाया रह रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से तापमान 40 से 42 डिग्री रह रहा है. रात में भी तापमान 28 से 30 डिग्री रह रहा है. भीषण गर्मी के बीच बार-बार हो रहे पावर कट की समस्या से परेशानी और ज्यादा बढ़ जा रही है. फिलहाल गर्मी से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम का मिजाज देख ज्यादातर लोग दिन में घरों में बंद रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं. तीखी धूप के साथ गर्म हवा के झोंके और उमस की वजह से लोगों को न घर में चैन मिल रहा है और न ही बाहर. दोपहर में बाजार की सड़कों पर कर्फ्यू सा नजारा देखने को मिल रहा है. बेहद जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्मी से बेदम हो जा रहे हैं. आलम यह है कि पसीने से तर-ब-तर लोग कुछ कदम चलते ही छाया ढूंढने लगते हैं. हलक सूखने पर लोग कोल्ड ड्रिंक्स और जूस आदि की दुकानों का रुख कर रहे हैं. शहर में पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में वाटर सप्लाइ का नल या चापाकल नहीं होने के कारण प्यास लगने पर बोतलबंद पानी खरीद कर पीना लोगों की मजबूरी है. शहर के वाहन पड़ाव पर शेड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यात्रियों को भी धूप में खड़ा होकर गाड़ी की प्रतीक्षा करनी
संबंधित खबर
और खबरें