hajipur news : घर पर गिरा पीपल का पेड़, दबने से सोये अधेड़ की गयी जान

hajipur news : नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला मुहल्ले में ब्रह्मस्थान के पास हुई घटना

By SHAILESH KUMAR | April 18, 2025 10:31 PM
feature

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला गांधी नगर में ब्रह्मस्थान के पास एक विशाल पीपल का पेड़ एक घर पर गिर गया. पेड़ की चपेट में आने से घर में सोये एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक अंदर किला मोहल्ला कौशल्या घाट निवासी स्व सच्चिदानंद सहनी के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद सहनी उर्फ गोपाल सहनी बताया गया है. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पेड़ गिरने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से शव काे घर के भीतर से बाहर निकाला तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार की अहले सुबह लोगों ने जेसीबी की सहायता से गिरे पेड़ को हटाया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब आयी आंधी व बारिश में नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला मुहल्ला स्थित ब्रह्मस्थान के पास एक विशाल सूखा हुआ पीपल का पेड़ पास स्थित गोपाल सहनी के घर पर गिर गया. पेड़ गिरने से घर में सोये गोपाल की मौत हो गयी. अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को घर के भीतर से बाहर निकाला तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री है. मृतक अधेड़ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि अंदर किला मोहल्ला में पेड़ गिरने से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version